बीजेपी ने गुरुवार को गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया। हैरानी की बात यह है कि उसने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को टिकट नहीं दिया है। जबकि उत्पल पर्रिकर पणजी सीट से टिकट मांग रहे थे। इस सीट से बीजेपी ने अतानासियो मोनसेराटे को टिकट दिया है।
गोवा: बीजेपी ने नहीं दिया पर्रिकर के बेटे को टिकट, केजरीवाल ने दिया ऑफर
- गोवा
- |
- |
- 20 Jan, 2022

उत्पल पर्रिकर पणजी सीट से टिकट मांग रहे थे। इस सीट से बीजेपी ने अतानासियो मोनसेराटे को टिकट दिया है।
लेकिन आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्पल पर्रिकर को पार्टी में आने और चुनाव लड़ने का निमंत्रण दिया है। केजरीवाल ने कहा है कि वह मनोहर पर्रिकर का बेहद सम्मान करते हैं और गोवा के लोग इस बात से दुखी हैं कि बीजेपी ने यूज एंड थ्रो की नीति अपना रखी है, यहां तक कि पर्रिकर परिवार के मामले में भी उसने ऐसा ही किया है।
मनोहर पर्रिकर तीन बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे थे और देश के रक्षा मंत्री भी। पर्रिकर 25 साल तक पणजी सीट से निर्वाचित होते रहे थे।