महाराष्ट्र में एक साथ सरकार चला रहीं कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की गोवा विधानसभा चुनाव में गठबंधन की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। शिवसेना ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि गोवा में महाराष्ट्र की तर्ज पर गठबंधन करने की शिवसेना ने बहुत कोशिशें की लेकिन कांग्रेस ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
गोवा: कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना का नहीं होगा गठबंधन
- गोवा
- |
- |
- 19 Jan, 2022

कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना महाराष्ट्र में मिलकर सरकार चला रहे हैं। लेकिन गोवा के विधानसभा चुनाव में ये साथ नहीं हैं।
शिवसेना को लगता है कि कांग्रेस अपने दम पर गोवा में सरकार बना सकती है लेकिन आज के माहौल में ऐसा होता नहीं दिख रहा है। वहीं कांग्रेस ने शिवसेना पर पलटवार करते हुए कहा है कि गठबंधन पर फैसला आलाकमान लेता है।
हालांकि एनसीपी के साथ शिवसेना के गठबंधन की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं। ऐसे में गोवा में तीनों पार्टियों द्वारा एक साथ चुनाव नहीं लड़ने पर महाराष्ट्र में भी इसका कुछ असर देखने को मिल सकता है।