महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर की गयी विवादास्पद टिप्पणी से महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी ने नाना पटोले की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पूरे महाराष्ट्र में प्रदर्शन करने शुरू कर दिए हैं। वहीं नाना पटोले ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने क्षेत्र के एक मोदी नाम के गुंडे के बारे में यह सब कहा था।