महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर की गयी विवादास्पद टिप्पणी से महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी ने नाना पटोले की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पूरे महाराष्ट्र में प्रदर्शन करने शुरू कर दिए हैं। वहीं नाना पटोले ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने क्षेत्र के एक मोदी नाम के गुंडे के बारे में यह सब कहा था।
मोदी को मार सकता हूँ, गाली दे सकता हूँ, के बयान पर पटोले ने दी सफाई
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 18 Jan, 2022

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले इससे पहले भी कई बार विवादास्पद बयान दे चुके हैं लेकिन इस बार प्रधानमंत्री पर बयान देने के बाद वह बुरी तरह फंस गए हैं।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में भंडारा लोकल चुनाव के प्रचार के दौरान नाना पटोले ने लोगों के बीच पीएम मोदी के बारे में कहा था कि वह मोदी को मार सकते हैं और गाली दे सकते हैं। पटोले के बयान के बाद से अब कांग्रेस ने ही कन्नी काट ली है।
महाराष्ट्र के भंडारा में जिला परिषद और पंचायत समिति का चुनाव प्रचार चल रहा है। इसी चुनाव प्रचार के दौरान नाना पटोले भी कांग्रेस के प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर रहे थे। तभी रैली के बाद पटोले ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा था कि मैं पिछले 30 साल से राजनीति में हूँ। लोग पांच साल में ही अपनी एक पीढ़ी का भला कर लेते हैं, लेकिन मेरे नाम पर आजतक एक भी स्कूल नहीं है। पिछले काफी समय से मैं हमेशा सभी की मदद करता आ रहा हूँ। मैं मोदी को मार सकता हूँ और उन्हें गाली भी दे सकता हूँ।