केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे और बीजेपी विधायक नितेश राणे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नितेश राणे की मुंबई हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की याचिका खारिज हो गई है। दरअसल, नितेश राणे ने शिवसेना कार्यकर्ता के ऊपर हुए हमले में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत की याचिका खारिज किए जाने से नितेश राणे के ऊपर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। महाराष्ट्र में को-ऑपरेटिव बैंक के चुनाव के दौरान शिवसेना के एक कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें नितेश राणे और उनके सहयोगियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था।