गोवा विधानसभा चुनाव में जब से बीजेपी ने टिकटों की घोषणा की है तभी से पार्टी में बगावतों का दौर जारी है। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर की बगावत के बाद अब गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर बीजेपी छोड़ने जा रहे हैं। लक्ष्मीकांत पार्सेकर का कहना है कि उन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी पार्टी के लिए समर्पित कर दी लेकिन पार्टी ने उन्हें ऐन मौक़े पर धोखा दे दिया और टिकट नहीं दिया। यही कारण है कि पार्सेकर ने निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पार्सेकर का कहना है कि उन्हें कई पार्टियों से ऑफर है लेकिन अब वह किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाएंगे।