राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे पर बनी फिल्म को लेकर महाराष्ट्र में बवाल मचा हुआ है। Why I killed Gandhi (मैंने गांधी को क्यों मारा?) नाम की इस फ़िल्म में नाथूराम गोडसे की भूमिका एनसीपी सांसद और फ़िल्म अभिनेता अमोल कोल्हे ने निभाई है। इस फिल्म को लेकर इसलिए बवाल मचा हुआ है क्योंकि एनसीपी नाथूराम गोडसे का विरोध करती आई है, ऐसे में उसके सांसद द्वारा फ़िल्म में गोडसे की भूमिका निभाना उसके गले की हड्डी बन गयी है।
एनसीपी सांसद के गोडसे बनने पर हंगामा, पवार ने किया बचाव!
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 25 Jan, 2022

एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे के द्वारा नाथूराम गोडसे का किरदार निभाने पर एनसीपी के साथ ही कांग्रेस ने भी नाराजगी जताई है लेकिन शरद पवार ने उनका बचाव किया है।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने अपने सांसद अमोल कोल्हे द्वारा इस फ़िल्म में गोडसे का किरदार निभाने पर ऐतराज जताया है। हालांकि शरद पवार ने कोल्हे का बचाव करते हुए कहा कि कोल्हे ने उस समय इस फ़िल्म को साईन किया था जब वह एनसीपी में नहीं थे।
Why I killed Gandhi नाम की इस फ़िल्म में अमोल कोल्हे ने नाथूराम गोडसे का किरदार निभाया है। वैसे यह फिल्म साल 2017 में बननी शुरू हुई थी लेकिन इसे अब रिलीज किया जा रहा है।