महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि मुंबई में पार्क का नाम टीपू सुल्तान रखे जाने के मुद्दे पर महाराष्ट्र की राजनीति फिर गर्मा गई है।
मुंबई: टीपू सुल्तान के नाम पर पार्क को लेकर महाराष्ट्र में मचा बबाल
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 25 Jan, 2022

टीपू सुल्तान को लेकर कर्नाटक के बाद अब महाराष्ट्र में भी विवाद हो गया है। जानिए, बीजेपी ने शिवसेना पर क्या आरोप लगाया।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेख ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्क का नाम टीपू सुल्तान रखने का ऐलान किया है जिस पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हिंदुत्व के मुद्दे पर सवाल उठाए हैं। बीजेपी का कहना है कि शिवसेना का हिंदुत्व का मुद्दा सिर्फ़ ढकोसला जैसा है। वहीं शिवसेना का कहना है कि पार्क का नाम पहले से ही टीपू सुल्तान के नाम पर रखा हुआ है और मंत्री असलम शेख ने सिर्फ़ इसका सुंदरीकरण किया है इसलिए इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए।