गोवा के विधानसभा चुनाव में जोर-शोर से उतर रही टीएमसी को बीजेपी के एक पुराने सहयोगी दल का साथ मिल गया है। सहयोगी का नाम है- महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी)। एमजीपी के अध्यक्ष सुदीन धवलीकर हैं, जिन्होंने 2017 में बीजेपी की सरकार बनाने में मदद की थी। लेकिन बीजेपी ने एमजीपी के ही दो विधायकों को तोड़ लिया था और इसके बाद सुदीन धवलीकर को सरकार से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
गोवा: बीजेपी के साथ रही एमजीपी का टीएमसी के साथ हुआ गठबंधन
- गोवा
- |
- 7 Dec, 2021
गोवा में हालांकि टीएमसी का कोई आधार नहीं है लेकिन ममता बनर्जी यहां अपनी सरकार बनाना चाहती हैं।

एमजीपी और टीएमसी के बीच इस गठबंधन का एलान टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा और एमजीपी के नेता दीपक धवलीकर ने किया।
एनडीटीवी के मुताबिक़, 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में एमजीपी 9 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।