यूपी में बीजेपी के एक मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अब फिर से मथुरा की मसजिद का राग छेड़ दिया है। बाबरी मसजिद विध्वंस की बरसी यानी छह दिसंबर को भी कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने मथुरा की ईदगाह मसजिद में मूर्ति स्थापित करने की धमकी दी थी तो शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इससे पहले एक दिसंबर को ही उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तो साफ़ कहा था कि '...मथुरा की तैयारी है'।
यूपी के मंत्री का 'मथुरा' राग, कहा- मुसलिम 'सफेद भवन' हिंदुओं को सौंप दें
- उत्तर प्रदेश
- |
- 7 Dec, 2021
उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले आख़िर क्यों बार-बार मथुरा का मसला क्यों सामने आ रहा है? यूपी के उप मुख्यमंत्री के बाद अब संसदीय मामलों के राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मुथरा का ज़िक्र क्यों किया?

मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि मुसलिम समुदाय को आगे आना चाहिए और मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि पर 'सफेद भवन' हिंदुओं को सौंप देना चाहिए। वह जाहिर तौर पर सफेद भवन का ज़िक्र मुसलिम धर्म से जुड़ी संरचनाओं के लिए कर रहे थे।