यूपी में बीजेपी के एक मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अब फिर से मथुरा की मसजिद का राग छेड़ दिया है। बाबरी मसजिद विध्वंस की बरसी यानी छह दिसंबर को भी कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने मथुरा की ईदगाह मसजिद में मूर्ति स्थापित करने की धमकी दी थी तो शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इससे पहले एक दिसंबर को ही उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तो साफ़ कहा था कि '...मथुरा की तैयारी है'।