टिक टॉक स्टार और हरियाणा बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने एक स्थानीय क्लब के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एक ड्रग पेडलर की भी गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने क्लब के वॉशरूम से ड्रग्स भी बरामद की है। सोनाली ने इस रेस्तरां-कम-नाइट क्लब में पार्टी की थी।
सोनाली फोगाट: क्लब का मालिक सहित 4 गिरफ्तार, ड्रग्स बरामद
- गोवा
- |
- 27 Aug, 2022
सोमवार को जब सोनाली फोगाट की मौत हुई थी तो पहले यह जानकारी सामने आई कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है लेकिन गोवा पुलिस की जांच में इसके पीछे कुछ और कहानी दिख रही है।

इससे पहले पुलिस ने इस मामले में सोनाली के दो सहयोगियों सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार किया था। सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने बुधवार को अंजुना पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में इन दोनों के नाम लिखे थे। सांगवान और वासी 22 अगस्त को फोगाट के साथ गोवा पहुंचे थे।
गोवा पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि सोनाली फोगाट को मौत से पहले जहरीला केमिकल दिया गया था। गोवा पुलिस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान थे। शुक्रवार शाम को गमगीन माहौल में सोनाली का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।