पंजाब से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने कहा है कि जो लोग वार्ड का चुनाव लड़ने की क्षमता नहीं रखते, वे कांग्रेस का इतिहास बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग कल तक मंत्रियों के चपरासी थे वे अब कांग्रेस के बारे में ज्ञान देते हैं। तिवारी ने कहा कि इससे उन कार्यकर्ताओं को जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी कांग्रेस में लगाई है, उनके मन को ठेस पहुंचती है। तिवारी ने यह बात न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कही।