गोवा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस टीएमसी के साथ चुनावी गठबंधन नहीं करेगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार देर शाम को गोवा के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक बुलाई तो इस बात की चर्चा होने लगी कि इस बैठक में टीएमसी के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत हुई है।
राहुल ने बुलाई बैठक, गोवा में टीएमसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस
- गोवा
- |
- 11 Jan, 2022
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कुछ दिन पहले विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए हाथ आगे बढ़ाया था। तब यह सवाल उठा था कि कांग्रेस पर हमलावर रही टीएमसी अब उससे गठबंधन क्यों करना चाहती है।

लेकिन कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर यह साफ कर दिया कि गठबंधन की बात सिर्फ अफवाह है।
बता दें कि कुछ दिन पहले टीएमसी की सांसद और गोवा में टीएमसी की प्रभारी महुआ मोइत्रा ने राज्य के विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए हाथ आगे बढ़ाया था। तब यह सवाल उठा था कि कांग्रेस पर हमलावर रही टीएमसी को आखिर अब गठबंधन की क्या जरूरत आ गई है।