उत्तर प्रदेश में प्रत्याशियों के नामों को फाइनल करने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता दिल्ली में जुटे हैं। इससे पहले बीजेपी की 24 सदस्यों वाली उत्तर प्रदेश की चुनाव कमेटी की सोमवार शाम को भी लखनऊ में बैठक हुई और इसमें प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
यूपी चुनाव: प्रत्याशी तय करने के लिए दिल्ली में जुटे बीजेपी के दिग्गज
- उत्तर प्रदेश
- |
- 11 Jan, 2022
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के एलान के बाद तमाम राजनीतिक दल प्रत्याशियों के नामों को फाइनल करने की कसरत में जुट गए हैं।

इस बैठक में उत्तर प्रदेश के पहले व दूसरे चरण के लिए 113 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। दिल्ली की बैठक में भी तमाम बड़े नेता शामिल रहेंगे।
बताया जा रहा है कि 15 या 16 जनवरी को पार्टी इन दोनों चरणों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान कर सकती है।