गोवा के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने शुक्रवार को बीजेपी से नाता तोड़ लिया। बीजेपी ने उन्हें पणजी सीट से आगामी विधानसभा चुनावों में टिकट देने से इनकार कर दिया था। उत्पल ने अब निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है।