गोवा के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने शुक्रवार को बीजेपी से नाता तोड़ लिया। बीजेपी ने उन्हें पणजी सीट से आगामी विधानसभा चुनावों में टिकट देने से इनकार कर दिया था। उत्पल ने अब निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
पर्रिकर के बेटे उत्पल ने बीजेपी छोड़ी, अब निर्दलीय लड़ेंगे
- गोवा
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 21 Jan, 2022
गोवा की पणजी सीट को लेकर चले आ रहे विवाद के बीच मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने बीजेपी क्यों छोड़ी? जानिए उत्पल ने क्या कहा।

उत्पल पर्रिकर ने कहा है कि अब समय आ गया है कि वह अपने मूल्यों के लिए कुछ स्टैंड लें और पणजी के लोगों को उनके राजनीतिक भाग्य का फ़ैसला करने दें। बीजेपी में उत्पल के भविष्य को लेकर काफ़ी पहले से ही अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि उत्पल और बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीजेपी ने गुरुवार को गोवा विधानसभा चुनाव के लिए जिन 34 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था उसमें उत्पल पर्रिकर का नाम नहीं था।