शराब सस्ती करने पर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अपनों के ही निशाने पर आ गई है। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती के अलावा भोपाल की बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी शराबबंदी को लेकर आवाज बुलंद की है।
सस्ती शराब को लेकर अपनों के निशाने पर शिवराज सरकार!
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 22 Jan, 2022

शिवराज सरकार के द्वारा नई आबकारी नीति को मंजूरी दिए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शराबबंदी के खिलाफ़ मुहिम छेड़ने की बात क्यों कही है।
बता दें, शिवराज सिंह चौहान सरकार ने पिछले सप्ताह नई आबकारी नीति लागू की है। नई नीति एक अप्रैल 2022 से लागू होने वाली है। नई नीति में सरकार ने ऐसे प्रावधान किए हैं, जिनसे राज्य में शराब काफी सस्ती हो जाएगी।
सरकार ने करोड़पतियों को घरों में ही बार की स्थापना की आजादी भी दे दी है। आबकारी महकमे को 50 हजार रुपये साल की मामूली फीस चुकाकर लोगों को घर में बार के लिए होमबार लाइसेंस देने का फ़ैसला लिया है।