गोवा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रमुख किरण कंडोलकर ने कहा है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कंपनी आईपैक ने चुनाव के बाद पार्टी के उम्मीदवारों को किनारे लगा दिया है। कंडोलकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह इस कंपनी के मुखिया और चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर और उनकी टीम से बेहद निराश हैं।
गोवा टीएमसी प्रमुख बोले- मैं प्रशांत किशोर से निराश हूं
- गोवा
- |
- 22 Feb, 2022
क्या प्रशांत किशोर के खिलाफ टीएमसी में नाराज़गी बढ़ रही है। बीते दिनों ममता बनर्जी के भी उनसे नाराज़ होने की ख़बरें मीडिया में आई थीं।

बीते दिनों यह ख़बर आई थी कि टीएमसी की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रशांत किशोर से नाराज हैं। टीएमसी ने गोवा में इस बार महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।
कंडोलकर ने कहा कि टीएमसी के उम्मीदवारों के आईपैक कंपनी के साथ कुछ इश्यू थे और जब उन्होंने मुझे इस बारे में बताया तो मैंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से इसे लेकर चर्चा की।