यूक्रेन संकट ने अब पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है और मिंस्क समझौते को एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है। यूक्रेन से जुड़े मिंस्क समझौते को समझने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि यह किन हालात में बना था? मिंस्क समझौते की जड़ 2014 में हुए डोनबास युद्ध में ढूंढा जा सकता है। यह युद्ध मुख्य तौर पर यूक्रेन और यूक्रेन के अलगाववादी विद्रोही रूस समर्थित समूह के बीच में हुआ था और इसमें रूस का भी हाथ था।