उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगों में जिन भाजपा-आरएसएस कार्यकर्ताओं के नाम आरोपी के रूप में आए थे, वे अब दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार बनने जा रहे हैं। पार्षद बनने के बाद इनके पास खुद के बचाव का रास्ता आसान होगा। इस समय सुभाष मोहल्ला समेत तमाम गलियां ऐसे आरोपी मुलजिमों के पोस्टरों से पटी हुई हैं।


स्क्रॉल वेबसाइट ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट आज प्रकाशित की है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगों में 36 साल के नासिर अली पर पहाड़ टूट पड़ा था। उन्होंने सुभाष मोहल्ले में ये पोस्टर देखे तो हैरान रह गए। उनके दिमाग में उस उत्तम त्यागी का चेहरा घूम गया जो सिर्फ दो साल पहले एक भीड़ का नेतृत्व कर रहा था, जिसने उन पर हमला किया था। नासिर की बाईं आंख में गोली मार दी गई थी। वही उत्तम त्यागी अब बीजेपी के सहकारी प्रकोष्ठ का कोऑर्डिनेटर है।