गोवा पुलिस ने कहा है कि बीजेपी नेता सोनाली फोगाट को ड्रग दिया गया था और इससे उसकी मौत हुई होगी। एक दिन पहले ही पुलिस को जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली है उसमें कहा गया है कि सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान थे। ऐसा लगता है कि उसे किसी भोथरे हथियार से मारा गया था। इस मामले में उसके दो सहयोगियों को ही हत्या के आरोप में गिरफ़्तार भी किया गया है।