ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों का सिलसिला जैसे-तैसे दिल्ली, लखनऊ में थमा तो अब गोवा में इस वजह से लोगों को जान गंवानी पड़ी है। गोवा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में कोहराम मचा हुआ है और बीते चार दिनों में 74 मरीजों की मौत ऑक्सीजन के स्तर में कमी के कारण हो चुकी है।
गोवा: ऑक्सीजन के स्तर में कमी से चार दिनों में 74 मरीजों की मौत
- गोवा
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 14 May, 2021
ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों का सिलसिला जैसे-तैसे दिल्ली, लखनऊ में थमा तो अब गोवा में इस वजह से लोगों को जान गंवानी पड़ी है।

शुक्रवार सुबह 2 बजे से 6 बजे के बीच 13 मरीजों की मौत हुई है। इन मौतों के पीछे कारण भी ऑक्सीजन स्तर का गिरना बताया गया है। जबकि 11 मई की सुबह 26 लोगों की मौत हुई थी और 12 मई को 20 लोगों की। गुरूवार को 15 लोगों की मौत हुई थी। इन लोगों की मौत के पीछे भी यही कारण दिया गया था। गोवा सिर्फ़ 16 लाख की आबादी वाला राज्य है तब भी वहां की सरकार हालात को संभालने में फ़ेल साबित हो रही है। इन मौतों का संज्ञान लेते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट की गोवा बेंच ने कहा है कि राज्य सरकार ने उन्हें बताया कि इन मौतों के पीछे ऑक्सीजन सिलेंडर से जुड़ी कुछ 'तार्किक वजहें' रहीं।