कोविशील्ड वैक्सीन की जो खुराकें शुरुआत में 4 हफ़्ते के अंतराल में लगाई जा रही थीं उसको 12-16 हफ़्ते बढ़ाने की सिफ़ारिश सरकारी पैनल ने की है। सरकार ने यह फ़ैसला चाहे जिस भी कारण से लिया हो, लेकिन सवाल है कि खुराक के अंतराल को बढ़ाने से फायदा होगा या नुक़सान? इसके बारे में अंतरराष्ट्रीय शोध क्या कहते हैं?
कोविशील्ड: खुराक 12-16 हफ़्ते में देने से फायदा या नुक़सान?
- देश
- |
- |
- 14 May, 2021

कोविशील्ड वैक्सीन की खुराक के अंतराल को 12-16 हफ़्ते बढ़ाने से फायदा होगा या नुक़सान? इसके बारे में अंतरराष्ट्रीय शोध क्या कहते हैं?
शोध क्या कहते हैं उसको जानने से पहले यह जान लें कि वैक्सीन की खुराक के अंतराल को कब-कब बढ़ाया गया है। क़रीब दो महीने में यह दूसरी बार है जब कोविशील्ड की खुराक के अंतराल को बढ़ाने की सिफ़ारिश की गई है। शुरुआत में यह अंतराल 4-6 हफ़्ते का था। मार्च के दूसरे पखवाड़े में अंतराल को बढ़ाकर 6-8 सप्ताह किया गया था। और अब मई के मध्य में इस अंतराल को बढ़ाकर 12-16 हफ़्ते करने की सिफ़ारिश की गई है।