सुमेर सिंह (बदला हुआ नाम) की बहू को कई दिनों से बुखार है। बुधवार को साँस लेने में दिक्कत होने लगी तो परिवार वाले ऑक्सीजन की व्यवस्था वाले अस्पताल का पता करने लगे। काफ़ी वक़्त जाया हो गया अस्पताल के बारे में पता करने में। बिहार के औरंगाबाद से क़रीब 25 किलोमीटर दूर खैरा गाँव का मामला है यह। 18 किलोमीटर दूर एक छोटे-से शहर में सुविधा नहीं मिली। 50 किलोमीटर दूर झारखंड के छोटे से शहर हरिहरगंज के अस्पताल में उन्हें ले जाया गया। उन्हें रिश्तेदारों से उस अस्पताल के बारे में पता चला था।