अरविंद केजरीवाल दारूबाज़ हैं, इस दावे के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। बीजेपी समर्थक फे़सबुक पेज 'वी सपोर्ट नरेंद्र मोदी' ने इस वीडियो को शेयर करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है।

वायरल वीडियो की पड़ताल 

सत्य हिंदी ने इस वीडियो की सत्यता जानने के लिए पड़ताल की थी जिसमें वायरल होता यह वीडियो झूठा साबित हुआ था। इसी कड़ी में हमारे हाथ एक ऑडियो रिकाॅर्डिंग लगी है। जिसमें 'राजन मदान' नाम का व्यक्ति यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है, कि उसने अरविंद केजरीवाल के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने वाला 'राजन मदान' 'आम आदमी पार्टी' का पुराना कार्यकर्ता है। 

यह भी पढ़ें- क्या अरविंद केजरीवाल शराब पीने लगे हैं?