सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा को पद से हटा दिया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर सिलेक्शन पैनल की बैठक हुई। बैठक खत्म होने के बाद यह जानकारी सामने आई कि सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा को उनके पद से हटा दिया है।
अभी तीन दिन पहले ही आलोक वर्मा की सीबीआई में वापसी हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने वर्मा को छुट्टी पर भेजने का फ़ैसला निरस्त कर दिया था। आलोक वर्मा ने पूर्व संयुक्त निदेशक राकेश अस्थाना के साथ विवाद के बाद और छुट्टी पर भेजने के ख़िलाफ़ याचिका दायर की थी। बता दें कि अस्थाना और वर्मा के बीच विवाद बढ़ जाने के बाद सरकार ने दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया था।
अपनी राय बतायें