उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली चुनाव की एक रैली में फिर से विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एक दिन ओवैसी भी हनुमान चालीसा पाठ पढ़ता दिखेगा। योगी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर पर निशाना साध रहे थे जिसमें वह एक इंटरव्यू में हनुमान चालीसा का पाठ करते दिखे थे और इसे अपने ट्विटर एकाउंट पर भी पोस्ट किया था।