तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में आयुक्तों के दो पद खाली हैं। इन्हें भरने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक शुरु हो गई है।
चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति लिए पीएम की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक शुरू
- दिल्ली
- |
- 14 Mar, 2024
चुनाव आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त और दो अन्य चुनाव आयुक्त होते हैं। इन दो चुनाव आयुक्तों में से एक अनूप चंद्र पांडेय फरवरी में सेवानिवृत हो चुके हैं जबकि दूसरे चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने बीते 8 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
