नौकरशाह सुखबीर संधू, ज्ञानेश कुमार चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए हैं। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार दोपहर मीडिया को बताया कि नौकरशाह सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार को भारत के चुनाव आयोग के शीर्ष पैनल में दो रिक्त पदों के लिए चुना गया है। ये दोनों चुनाव आयुक्त प्रधान चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सहायता करेंगे। चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है।
पूर्व आईएएस सुखबीर संधू, ज्ञानेश कुमार चुनाव आयुक्त नियुक्त
- देश
- |
- |
- 14 Mar, 2024
चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए पीएम की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक के बाद दो नौकरशाहों को इस पद के लिए चुन लिया गया। जानिए, कैसे हुई नियुक्ति।

अधीर रंजन चौधरी दो चुनाव आयुक्तों का चयन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले पैनल का हिस्सा थे। बैठक में प्रधानमंत्री और अधीर रंजन चौधरी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए।