तब्लीग़ी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर जांच में सहयोग करने की इच्छा जताई है। मौलाना साद ने पत्र में लिखा है, ‘मैं पहले ही आपके दो नोटिस का जवाब देकर जांच में शामिल हो चुका हूं और इस बात को दुहराना चाहता हूं कि जांच में शामिल होने के लिए हमेशा तैयार हूं।’ यह पत्र 16 अप्रैल को लिखा गया है।