उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के मामले में राजधानी पब्लिक स्कूल के संचालक फ़ैसल फ़ारूक़ को जमानत मिल गई है। दिल्ली की एक अदालत ने कहा है कि पुलिस की चार्जशीट में फ़ैसल के इसलामिक संगठन पॉपुलर फ़्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफ़आई), पिंजरा तोड़ और मुसलिम उलेमाओं से संबंध होने के जो सबूत पेश किए गए हैं, वे पूरी तरह मामले से अलग हैं। अदालत ने कहा कि पहली नज़र में यह भी साबित नहीं होता है कि घटना के वक्त फ़ैसल मौक़े पर मौजूद थे।
दिल्ली दंगा: राजधानी स्कूल के संचालक फ़ैसल को मिली जमानत
- दिल्ली
- |
- 22 Jun, 2020
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के मामले में राजधानी पब्लिक स्कूल के संचालक फ़ैसल फ़ारूक़ को जमानत मिल गई है।

फ़ैसल व सात अन्य लोगों को 24 फ़रवरी को शिव विहार इलाक़े में उनके स्कूल के बाहर हुए दंगों के मामले में गिरफ़्तार किया गया था। फ़ैसल पीएफ़आई से संबंध होने के आरोप में 8 मार्च से जेल में थे।