दिल्ली दंगे में आरोपी बनाई गईं जामिया मिल्लिया इसलामिया की छात्रा सफूरा ज़रगर को दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी है। मानवीय आधार पर रखी गई दलीलों का दिल्ली पुलिस ने विरोध नहीं किया। हालाँकि एक दिन पहले ही सुनवाई के दौरान पुलिस ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा था कि सफूरा ज़रगर गर्भवती हैं तो इससे कथित तौर पर उनके अपराध की गंभीरता कम नहीं हो जाती है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने क़रीब एक पखवाड़े पहले उनकी ज़मानत याचिका खारिज कर दी थी।