दिल्ली उच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकील आर एम बगाई ने कहा कि मुसलमानों की गिरफ़्तारी के मामलों में पुलिस सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का उल्लंघन कर रही है। सफूरा ज़रगर के मामले का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस को उसे कोरोना के लॉकडाउन के वक़्त गिरफ़्तार करके जेल भेजना आलोचना के लायक क़दम है, इस समय कोर्ट्स बंद हैं और लोग भी घरों में बंद हैं। ऐसे में ज़मानत आदि की पैरवी मुश्किल है पुलिस ने इस स्थिति का दुरुपयोग किया। बगाई शीतल पी सिंह के सवालों के जवाब दे रहे थे।