महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के बाद चुनावी दंगल की जोरदार जंग दिल्ली में लड़ी जानी है। दिल्ली की गद्दी पर काबिज होने के लिए बीजेपी ने पूरा जोर लगाया हुआ है लेकिन सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी (आप) भी जरा सी ढील नहीं देना चाहती। विधानसभा चुनाव में अब ज़्यादा वक़्त नहीं बचा है। राज्य की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 फ़रवरी है और बमुश्किल दो महीने के भीतर नई सरकार का गठन हो जाना है। इससे ठीक पहले दिल्ली के चुनावी मुक़ाबले में दिलचस्प मोड़ आ गया है क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कंपनी आई-पैक अब दिल्ली में ‘आप’ के लिए काम करेगी।
दिल्ली: केजरीवाल को क्यों पड़ी ‘पीके’ की ज़रूरत; कड़ा है मुक़ाबला
- दिल्ली
- |
- |
- 6 Mar, 2021

केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कंपनी आई-पैक अब दिल्ली में ‘आप’ के लिए काम करेगी।