झारखंड में चुनाव प्रचार जोरों पर है और तीसरे चरण के लिए मतदान हो चुका है। चौथे और पाँचवें चरण का मतदान 16 और 20 दिसंबर को होगा और 23 को चुनाव नतीजे आ जाएंगे। कुल मिलाकर 11 दिन का समय शेष है और इसमें झारखंड का राजनीतिक भविष्य लिखा जाना है। राज्य में बीजेपी की जीत का पूरा दारोमदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर ही है और विधानसभा चुनाव के शोर के बीच यह सवाल जोर-शोर से पूछा जा रहा है कि क्या बीजेपी की नैया पार लग पाएगी?