दिल्ली में श्रद्धा वालकर जैसा एक और हत्याकांड सामने आया है। इस मामले में अंजन दास नाम के शख्स की उसकी पत्नी और बेटे ने हत्या कर दी। मां और सौतेले बेटे ने अंजन दास को नींद की गोलियां खिलाई और मौत होने के बाद उसके शव के 22 टुकड़े कर दिए। मां का नाम पूनम जबकि सौतेले बेटे का नाम दीपक है।
श्रद्धा वालकर मामले में आरोपी आफताब पूनावाला की ही तरह पूनम और दीपक ने अंजन दास के शरीर के टुकड़ों को काटकर फ्रिज में रखा था और इन्हें पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर सहित अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया।