घने कोहरे की वजह से सोमवार को दिल्ली में ट्रेन और फ्लाइट ऑपरेशन पर भारी असर पड़ा। इससे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता कम हो गई। रोशनी में कमी की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर 118 डिपार्चर (जाना) और 43 अराइवल (आना) वाली 160 से अधिक उड़ानें सुबह 8.30 बजे तक सस्पेंड रहीं। डिपार्चर में औसतन 22 मिनट की देरी हुई और सुबह सात उड़ानें रद्द कर दी गईं। दिल्ली में सरकारी दफ्तरों का समय बदल गया है।
प्रदूषण का कहरः दिल्ली में धुंध छाने से उड़ानें, ट्रेनें बाधित, दफ्तरों का समय बदला
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
राजधानी दिल्ली सोमवार को धुंध की चादर में लिपटी हुई है। इसका असर ट्रेनों और फ्लाइट्स पर पड़ रहा है। प्रदूषण का लेवल बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। हर साल की तरह दिल्ली के प्रदूषण पर कोर्ट में फिर बहस हो रही है। और हमेशा की तरह सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार और अन्य सरकारी एजेंसियों को डांट-फटकार लगाकर अपने कर्तव्य पूरे कर लेगा।
