घने कोहरे की वजह से सोमवार को दिल्ली में ट्रेन और फ्लाइट ऑपरेशन पर भारी असर पड़ा। इससे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता कम हो गई। रोशनी में कमी की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर 118 डिपार्चर (जाना) और 43 अराइवल (आना) वाली 160 से अधिक उड़ानें सुबह 8.30 बजे तक सस्पेंड रहीं। डिपार्चर में औसतन 22 मिनट की देरी हुई और सुबह सात उड़ानें रद्द कर दी गईं। दिल्ली में सरकारी दफ्तरों का समय बदल गया है।