भारत में गुंडा राज चल रहा है। हाल की दो घटनाओं से इसका सबूत मिलता है। एक उदयपुर में आर एस एस के उपद्रवियों द्वारा उदयपुर में 9 साल से चले आ रहे सालाना फ़िल्म उत्सव को भंग करने की घटना है। दूसरी  हिंदुत्ववादी गुंडों के द्वारा देहरादून के मशहूर दून स्कूल के परिसर में घुसकर वहाँ स्थित एक मज़ार के तोड़ने की घटना है।