कोरोना वायरस को लेकर देश भर में पाबंदी और 'जनता कर्फ्यू' के बीच शाहीन बाग़ में प्रदर्शन स्थल पर पेट्रोल बम फेंके गए। इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। बम फेंकने वालों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन अभी भी जारी है और कोरोना वायरस को लेकर प्रदर्शन को बंद करने का दबाव भी है। इस बीच कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रदर्शन ख़त्म करने को लेकर इसके दो पक्षों के बीच बीती रात हाथापाई भी हुई थी। पुलिस को आशंका है कि उनके दो गुटों के बीच आंतरिक कलह के कारण पेट्रोल बम के हमले की आशंका है।