दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये प्रचार जोरों पर है। आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताक़त झोंक दी है जबकि कांग्रेस प्रचार में काफ़ी पीछे दिख रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में प्रचार करेंगे। दिल्ली में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी का चुनावी गठबंधन है। बीजेपी ने दो सीटें - संगम विहार और बुराड़ी जेडीयू को दी हैं जबकि एक सीट (सीमापुरी) दूसरे सहयोगी दल लोकजनशक्ति पार्टी की दी है।
दिल्ली: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, नीतीश-शाह करेंगे रैली
- दिल्ली
- |
- |
- 2 Feb, 2020
दिल्ली में प्रचार जोरों पर है। आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताक़त झोंक दी है जबकि कांग्रेस प्रचार में काफ़ी पीछे दिख रही है।

नीतीश कुमार संगम विहार और बुराड़ी सीट पर जेडीयू के प्रत्याशियों के लिये दो चुनावी रैलियां करेंगे। इस दौरान वह अमित शाह के साथ बुराड़ी में संयुक्त रूप से एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले नीतीश कुमार ने 2017 में दिल्ली नगर निगम के चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों के लिये प्रचार किया था। दिल्ली चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन और नागरिकता क़ानून के मसले पर जेडीयू में जोरदार उथल-पुथल हुई थी और पार्टी ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और वरिष्ठ नेता पवन वर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।