दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये प्रचार जोरों पर है। आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताक़त झोंक दी है जबकि कांग्रेस प्रचार में काफ़ी पीछे दिख रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में प्रचार करेंगे। दिल्ली में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी का चुनावी गठबंधन है। बीजेपी ने दो सीटें - संगम विहार और बुराड़ी जेडीयू को दी हैं जबकि एक सीट (सीमापुरी) दूसरे सहयोगी दल लोकजनशक्ति पार्टी की दी है।