निर्भया रेप और हत्या के मामले में चारो दोषियों की फाँसी अब 20 मार्च को सुबह साढ़े पाँच बजे होगी। दिल्ली की एक अदालत ने यह ताज़ा डेथ वारंट जारी किया है। यह चौथी बार है जब डेथ वारंट जारी किया गया है। दया याचिका जैसे अपने क़ानूनी अधिकारों का इस्तेमाल करने के कारण उनकी फाँसी अब तक तीन बार टाल दी गई है। उन चारों को तीन मार्च को फाँसी की सज़ा दी जानी थी। लेकिन इससे पहले ही राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल करने के कारण दो मार्च को इस पर रोक लगा दी गई थी।