सिंघु बॉर्डर पर अब एक निहंग को पोल्ट्री फार्म के मज़दूर का पैर तोड़ने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस ने कहा है कि एक व्यक्ति को गुरुवार को एक चिकन विक्रेता के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और उसका पैर तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान करनाल के एक निहंग सिख नवीन के रूप में की गई है।
सिंघु बॉर्डर पर एक और हमला, निहंग समुदाय का एक सदस्य गिरफ़्तार
- दिल्ली
- |
- 22 Oct, 2021
किसानों के विरोध-प्रदर्शन के लिए क़रीब साल भर से चर्चा में रहे सिंघु बॉर्डर पर एक और हमले का मामला सामने आया है। जानिए, किसने किया हमला।

वैसे तो सिंघु बॉर्डर किसानों के विरोध-प्रदर्शन के लिए क़रीब साल भर से चर्चा में है, लेकिन हाल में यहाँ एक दलित लखबीर सिंह की हत्या पर हंगामा हुआ था। हत्या का आरोप कुछ निहंगों पर लगा। इस मामले में कई निहंगों ने आत्मसमर्पण किया था। आरोपियों ने दावा किया था कि लखबीर सिंह की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसने सिख पवित्र ग्रंथ को 'अपवित्र' किया था और बेअदबी की थी।