लंबी क़ानूनी लड़ाई के बाद 39 महिला सेना अधिकारियों को आख़िरकार स्थायी कमीशन मिल ही गया। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कहा था कि सात कार्य दिवसों के दौरान उन्हें नयी सेवा का पद दिया जाए। कुल 71 महिला शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी स्थायी कमीशन की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट गई थीं। पहले उन्हें स्थायी कमीशन से वंचित कर दिया गया था।
39 महिला सेना अधिकारियों को मिला स्थायी कमीशन
- देश
- |
- 22 Oct, 2021
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब महिला सेना अधिकारियों को स्थायी कमीशन मिला है। जानिए, अदालत महिलाओं के पक्ष में कैसा फ़ैसला देती रही है।

केंद्र सरकार ने अदालत को बताया कि 71 अधिकारियों में से 39 को स्थायी कमीशन के लिए योग्य पाया गया। इसने कहा है कि सात अधिकारी चिकित्सकीय रूप से अनुपयुक्त थे और 25 के साथ अनुशासन का मसला है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को एक विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है कि 25 स्थायी कमीशन के लिए पात्र क्यों नहीं हैं।