लंबी क़ानूनी लड़ाई के बाद 39 महिला सेना अधिकारियों को आख़िरकार स्थायी कमीशन मिल ही गया। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कहा था कि सात कार्य दिवसों के दौरान उन्हें नयी सेवा का पद दिया जाए। कुल 71 महिला शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी स्थायी कमीशन की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट गई थीं। पहले उन्हें स्थायी कमीशन से वंचित कर दिया गया था।