कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने आज से रात के कर्फ़्यू की घोषणा की है। यह कर्फ्यू रात के 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। यह फ़ैसला 30 अप्रैल तक के लिए लागू होगा। पिछले हफ़्ते ही अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अभी तक कोरोना को लेकर लॉकडाउन लगाने संबंधी किसी संभावना पर विचार नहीं किया गया है।
दिल्ली में आज से रात का कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 5 बजे तक पाबंदी
- दिल्ली
- |
- 6 Apr, 2021
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने आज से रात के कर्फ़्यू की घोषणा की है। यह कर्फ्यू रात के 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। यह फ़ैसला 30 अप्रैल तक के लिए लागू होगा।

लेकिन एक दिन पहले ही सरकार ने 100 से अधिक बेड वाले निजी अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों के लिए 30 फ़ीसदी बेड आरक्षित करने के लिए कहा है। इन अस्पतालों में सामान्य बेड के अलावा आईसीयू बेड भी कोरोना मरीज़ों के लिए आरक्षित करने होंगे।