पांच राज्यों में चल रही चुनाव प्रक्रिया के दौरान कई जगहों पर भयंकर गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। असम के करीमगंज में बीजेपी नेता की गाड़ी में ईवीएम मिलने के बाद पश्चिम बंगाल में एक पोलिंग अफ़सर को 4 ईवीएम और 4 वीवीपैट मशीनों के साथ अपने एक रिश्तेदार के वहां से पकड़ा गया है। उनका यह रिश्तेदार टीएमसी का नेता है। पोलिंग अफ़सर रात को रिश्तेदार के घर पर ही रुका रहा। मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने इस पोलिंग अफ़सर को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में एफ़आईआर भी दर्ज कर ली गई है।
टीएमसी नेता के घर से ईवीएम मिलने के मामले में एफ़आईआर दर्ज
- पश्चिम बंगाल
- |
- 6 Apr, 2021
पांच राज्यों में चल रही चुनाव प्रक्रिया के दौरान कई जगहों पर भयंकर गड़बड़ियां सामने आ रही हैं।

पोलिंग अफ़सर का नाम तपन सरकार है और उन्हें हावड़ा के सेक्टर 17 में उलुबेड़िया उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में तैनात किया गया था।