दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के लॉकडाउन में ढील देने की घोषणा करते ही कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं। राजधानी में लगातार दो दिन संक्रमण के 500 से ज़्यादा मामले सामने आए हैं। बुधवार को 534 मामले सामने आए, जो अभी तक एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। तो ऐसे में सवाल यह है कि क्या लॉकडाउन में ज़्यादा छूट देकर केजरीवाल ने कोई ग़लती कर दी है।