बीजेपी और आम आदमी पार्टी में एक दूसरे के पार्षदों और विधायकों को तोड़ने के आरोपों की नूरा कुश्ती फिर शुरू हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आज 10 दिसंबर को आरोप लगाया कि आप उसके जीते हुए पार्षदों को तोड़ने में जुटी हुई है। तो दूसरी तरफ आप के संजय सिंह और दो पार्षदों ने बीजेपी पर ऐसे आरोप लगाए। ऐसे ही आरोप डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एमसीडी चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी पर लगाए थे। राजनीति में नूरा कुश्ती की कहावत वहां दी जाती है, जहां आमतौर पर दिखावटी आरोप लगाए जाते हैं और उसकी कोई जमीन नहीं होती। उसमें बस आरोप लगा दिए जाते हैं।