दो बार मेयर के चुनाव के लिए बुलाई गई दिल्ली नगर निगम की बैठक जिस तरह हंगामाखेज रही, अब तीसरी मीटिंग को लेकर भी उसी तरह की आशंकाएं जाहिर की जा रही हैं। एलजी ने दिल्ली नगर निगम की 6 फरवरी की मीटिंग करने को मंजूरी दे दी है और निगम सचिव ने एजेंडा भी जारी कर दिया है। इस एजेंडे के अनुसार सबसे पहले मेयर का चुनाव कराया जाएगा और उसके बाद नई मेयर डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के 6 सदस्यों का चुनाव कराएंगी। एजेंडा सभी पार्षदों को भेज दिया गया है लेकिन मीटिंग में टकराव खत्म होगा, इसकी अभी तक कोई गारंटी नहीं है।