गुजरात में भले ही बीजेपी को रिकॉर्ड तोड़ शानदार जीत मिली हो लेकिन इससे दिल्ली नगर निगम में बीजेपी की हार का मलाल खत्म नहीं हो जाता। गुजरात में भले ही आम आदमी पार्टी बीजेपी के प्रचंड बहुमत के आगे नेस्तनाबूद हो गई और उसके जीते हुए मात्र पांच विधायक नहीं संभल पा रहे लेकिन दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने जो दर्द दिया है, उससे पुराने जख्म फिर से हरे हो गए हैं।
दिल्ली में बीजेपी को चाहिए एक अदद चेहरा!
- दिल्ली
- |
- दिलबर गोठी
- |
- 13 Dec, 2022
पहले शीला दीक्षित और अब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व के कारण दिल्ली की सत्ता से 24 सालों से बाहर बीजेपी अब अपना चेहरा किसको बनाएगी। कौन सा ऐसा नेता है जो उसे दिल्ली की सत्ता दिला सकता है?

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को नतीजे आने के बाद एक सप्ताह तक भी बर्दाश्त नहीं किया गया। यहां तक कि उनकी जगह नया अध्यक्ष बनाने का भी इंतजार नहीं किया गया। यह नहीं कहा गया कि आप नया अध्यक्ष बनने तक कार्यभार संभाले रखें बल्कि वीरेंद्र सचदेवा को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाकर आदेश गुप्ता को मुक्त कर दिया गया।
इससे पता चलता है कि बीजेपी को नगर निगम की हार का झटका कितने जोर से लगा है।
- Delhi BJP
- MCD Polls 2022