तब्लीग़ी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने कहा है कि वह अभी सेल्फ़ क्वरेंटाइन में हैं और जब 14 दिन पूरे हो जाएँगे तो वह दिल्ली पुलिस के नोटिस का जवाब देंगे। ऐसा शनिवार को एक बयान जारी कर कहा गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह मान लिया है कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें नोटिस देने के साथ ही कई सवाल पूछे हैं। ये सवाल तब्लीग़ी जमात के मरकज़ में हुए कार्यक्रम को लेकर हैं जिसमें शामिल हुए बड़ी संख्या में लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जमात की ओर से कहा गया है कि मरकज़ के खुलने के बाद सभी सवालों के जवाब दिए जाएँगे।