कोरोना संकट के चलते देश के बड़े शहरों- दिल्ली, मुंबई, पंजाब से शुरू हुआ मज़दूरों, ग़रीबों का पलायन भीड़ की शक्ल में अब नहीं दिख रहा है, लेकिन पैदल गाँवों के रास्ते या कस्बाई सड़कों पर लौटते हज़ारों लोग दिख रहे हैं। परदेस से लौटे मज़दूरों को अब क्वरेंटाइन में रखा जा रहा है जहाँ से ये लोग भाग रहे हैं। कई जगहों से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि उन्हें भरपेट खाना नहीं मिल रहा है, जबकि सरकार ने पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दे रखे हैं।