मध्य प्रदेश के सिंगरौली ज़िले के शासन में रिलायंस घराने (अनिल अंबानी समूह) के बिजलीघर का फ्लाई एश डैम टूट गया है। ताप बिजलीघर से निकलने वाली राख से बने इस बांध के टूटने के बाद तेज़ बहाव में दो लोगों की मौत हो गयी है जिनमें एक बच्चा शामिल है जबकि कई लोग लापता हैं। राख मिले पानी के खेतों में भर जाने से हज़ारों एकड़ फ़सल बर्बाद हो गयी है।