मध्य प्रदेश के सिंगरौली ज़िले के शासन में रिलायंस घराने (अनिल अंबानी समूह) के बिजलीघर का फ्लाई एश डैम टूट गया है। ताप बिजलीघर से निकलने वाली राख से बने इस बांध के टूटने के बाद तेज़ बहाव में दो लोगों की मौत हो गयी है जिनमें एक बच्चा शामिल है जबकि कई लोग लापता हैं। राख मिले पानी के खेतों में भर जाने से हज़ारों एकड़ फ़सल बर्बाद हो गयी है।
एमपी: रिलांयस बिजलीघर का डैम टूटने से दो मरे, कई लापता, फ़सलें बर्बाद
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 13 Apr, 2020
मध्य प्रदेश के सिंगरौली ज़िले के शासन में रिलायंस घराने (अनिल अंबानी समूह) के बिजलीघर का फ्लाई एश डैम टूट गया है। तेज़ बहाव में दो लोगों की मौत हो गयी है जिनमें एक बच्चा शामिल है जबकि कई लोग लापता हैं।

दो दिन पहले घटी इस घटना के बाद खेतों में खड़ी गेहूँ, चने व सरसों की फ़सल राख मिले पानी से बर्बाद हो गयी है। प्रभावित किसानों का कहना है कि कई तरह के केमिकल मिले इस पानी के चलते अगली कई फ़सलों पर प्रभाव पड़ेगा। राख का बांध टूटने के बाद हालात को काबू में करने के लिए एनडीआरएफ़ की टीम वाराणसी से भेजी गयी। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक़ बांध टूटने के ज़िम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।